दो हजार रूपये, मोबाइल व बाइक बरामद
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। शनिवार को मेजा पुलिस ने लूट के मुकदमे से संबंधित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और नियमानुसार कार्रवाई की गई।
बता दें कि पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्र के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मेजा राजेश उपाध्याय के नेतृत्व में चौकी प्रभारी सिरसा जगदीश कुमार ने पुलिस सिपाहियों के साथ शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के चिरैया मोड़ के पास से अनीष मिश्रा उर्फ डीएम पुत्र रविशंकर मिश्रा उर्फ बबुल्ले निवासी फुरसत का पुरा थाना मेजा, दीपक भारतीया पुत्र स्व. रामदेव भारतीया निवासी ग्राम शिव वंशराय का पुरा रामनगर थाना मेजा को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय ने बताया कि कब्जे से लूटा गया मोबाइल, दो हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त एक पल्सर बाइक बरामद की गई और नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।