Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

अतीक गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को नैनी जेल से पुलिस रिमांड लेकर बरामद किया गया तमंचा, कारतूस व देशी बम

SV News

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार पुलिस अभिरक्षा में लेकर पुरामुफ्ती पुलिस ने की बरामदगी

प्रयागराज (राजेश सिंह)। पुरामुफ्ती पुलिस ने अतीक अहमद गैंग के सक्रिय सदस्य (आईएस गैंग -227) का पुलिस कस्टडी रिमाण्ड लेकर हत्या मे प्रयुक्त आलाकत्ल एक तमन्चा, एक खोखा, दो जिन्दा कारतूस व आधा दर्जन देशी नाजायज बम अभियुक्त गण की निशादेही पर बरामद किया गया। 
थानाध्यक्ष पुरामुफ्ती उपेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार को केन्द्रीय कारागार नैनी से अभियुक्त गण को न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद इलाहाबाद के आदेशानुसार पुलिस अभिरक्षा मे लेकर अभियुक्त मुन्ने उर्फ अबू फहीम पुत्र शमीम अहमद निवासी मरियाडीह थाना पुरामुफ्ती की निशादेही पर एक तमन्चा, एक खोखा कारतूस, दो जिन्दा कारतूस एवं अभियुक्त मोहम्मद शाद उर्फ टेना पुत्र शमीम अहमद निवासी मरियाडीह थाना पुरामुफ्ती की निशादेही पर हत्या के समय ले जाया गए आधा दर्जन नाजायज देशी बम बरामद किये गए। बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 151/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम मुन्ने उर्फ अबू फहीम एवं मु0अ0सं0 152/23 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 बनाम मो0 शाद उर्फ टेना पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया एंव पंजीकृत अभियोगो में न्यायालय से रिमाण्ड प्राप्त किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad