सरकार की मंशा पर फिर रहा पानी
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
जहाँ एक ओर सरकार और सरकारी नुमाईंदों द्वारा परिषदीय विद्यालयों में कायाकल्प का कार्य शीघ्रता से कराया जा रहा है वहीं विकास खण्ड मेजा में पहाड़ की तलहटी में स्थित प्राथमिक विद्यालय निधि का पूरा में अद्यतन बिजली नही है ।जबकि आस पास के घरों में मीटर भी लगाया जा चुका है किंतु अभी तक आपूर्ति से वंचित है।विद्यालय का रनिंग वाटर,मल्टीपल हैंडवाश,व शौचालय आदि उपकरण शोपीस बनकर रह गए हैं। उनका उपयोग बिना विद्युतीकरण के सम्भव नही है। ग्राम प्रधान सुषमा मिश्रा ने बताया कि कायाकल्प से सम्बंधित लगभग सभी काम पूर्ण होने की स्थिति में हैं परंतु विद्युत के अभाव में बच्चों हेतु समुचित व्यवस्था न हो पाना दुखद है।आज के समय मे भी यह विद्यालय सड़क और बिजली से बंचित है।ग्राम प्रधान द्वारा वर्तमान में चल रही योजना में कार्यरत जकसन के अधिकारियों से भी वार्ता की गई किंतु अभी तक कोई समाधान नही हो सका। ग्राम प्रधान सुषमा मिश्रा ने सरकार और विभागीय तंत्र से जुड़े लोगों से विद्यालय में एक स्वच्छ व सुसज्जित वातावरण बच्चों को प्राप्त हो सके इसके लिए शीघ्र विद्युत व्यवस्था कराने की मांग की है।