मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार को मेजा के अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन का पुतला फूंक कर विरोध जताया।इस मौके पर वकीलों का जन समूह पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय के सामने पुतला फूंक कर विरोध जताया।गौरतलब है कि हापुड़ की घटना को लेकर बार कौंसिल के निर्देश पर प्रदेश भर में वकीलों ने विरोध प्रदर्शन न्यायिक कार्य से विरत रहे ।इसी कड़ी मेजा के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए विरोध प्रदर्शन किया।इस मौके पर अध्यक्ष महेंद्र कुमार द्विवेदी,मंत्री चंद्रमणि शुक्ल,जटाशंकर शुक्ल,मनोज शुक्ला, नरेंद्र त्रिपाठी,कमलेश मिश्र,अखिलेश मिश्र,गोविंद मिश्र,ओंकार मिश्र,राजीव शुक्ला,भुवनेश्वर त्रिपाठी,अब्दुलहक अंसारी सहित भारी संख्या में वकील मौजूद रहे।