मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
सोमवार को ब्लाक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन विवेकानन्द पाण्डेय ब्लाक व्यायाम शिक्षक मेजा के निर्देशन में संविलयन विद्यालय पथरा मेंसम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में संकुल पथरा,खूंटा, ढेरहन, मेजा, बघवा, कोहड़ार और पिपराव के बच्चों ने प्रतिभाग किया। बालक वर्ग में पथरा संकुल विजेता तथा संकुल खूंटा उपविजेता रहा। बालिका वर्ग में भी पथरा संकुल विजेता तथा संकुल खूंटा उपविजेता रहा। जूनियर बालक वर्ग में संकुल पथरा विजेता तथा संकुल बंधवा उपविजेता रहा। बालिका वर्ग में संकुल पथरा विजेता तथा संकुल पिपराव उपविजेता रहा। इस मौके पर भूपेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र -प्रताप सिंह, अजब सिंह, हंसराज पाल, मुदित विशाल, वीरेन्द्र', सुभाष मिश्रा, अनिकेत, सचिन, महेश तिवारी, गीता कुमारी (प्रथम) शोभा चौरसिया, सुषमा, कमलेशगुप्ता विनय कुमार आदि अध्यापको ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन श्री नारायण त्रिपाठी जिला मंत्री ने किया।