मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के मुड़पेला गांव में बीती रात बेखौफ चोरों ने मंदिर को निशाना बनाते हुए करीब सात पीतल का घंटा चुरा ले गए। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मुड़पेला गांव में स्थित बिहारी वीर शिव मंदिर में बीती रात चोरों ने निशाना बनाते हुए सात पीतल के घंटे चुरा ले गए। सुबह जब ग्रामीणों को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। लोगों के मुताबिक घंटों का वजन करीब एक कुंतल रहा होगा। मंदिर के पूजारी कहीं गए हुए थे तभी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। उक्त मंदिर की मरम्मत मेजा ऊर्जा निगम ने कराई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्रामीण इलाकों में कभी पुलिस आती नहीं है। जिससे बेखौफ चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।