कौशांबी (राजेश सिंह)। कौशांबी के संयुक्त जिला चिकित्सालय के सीटी स्कैन सेंटर में शनिवार को शार्ट सर्किट से आग लगने से हड़कंप मच गया। मरीजों में अफरातफरी मच गई। धुएं का गुबार देखकर मरीज और तीमारदारों में काफी देर तक भगदड़ मची रही। सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
शार्ट सर्किट के कारण संयुक्त जिला चिकित्सालय के सीटी स्कैन सेंटर में शनिवार को दोपहर में आग लग गई। धुएं का गुबार देखकर मरीजों और तीमारदारों में भगदड़ मच गई। सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग से सीटी स्कैन का पूरा पैनल जलकर राख हो गया है। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की।