माण्डा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। माण्डा खास में होने वाले आगामी 19 से 27 सितम्बर तक दस दिवसीय गणपति महोत्सव के लिए समिति ने बैठक कर आयोजन की रूप रेखा तैयार की ।
समिति ने सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि आप सब दस दिवसीय कार्यक्रम में पहुंचें और समिति का उत्साहवर्धन करें। समिति के पदाधिकारी विशाल द्विवेदी ने जानकारी दी कि प्रतिदिन सायं आरती के समय क्षेत्र के सुप्रसिद्ध महिला व पुरुष लोक कलाकारों द्वारा भजन-कीर्तन होगा और समापन के दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में विशाल द्विवेदी,शशि भूषण द्विवेदी,शुशांत पाण्डेय, अमित पाण्डेय, पंकज सोनी, हर्ष सिंह,आशुतोष श्रीवास्तव, आशुतोष मिश्रा, सोनू केशरी,जयकान्त मिश्रा, अंकित श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, रोहित पाण्डेय आदि तमाम लोग मौजूद रहे।