सीएमओ के टीम की छापेमारी में उजागर हुई खामियां, पंजीकरण निरस्त
कोरांव, प्रयागराज (सत्यम तिवारी)। कोरांव बाजार में क्लीनिक के नाम पर संचालित हो रहे अस्पताल को सीएमओ की टीम ने छापेमारी के दौरान खामियां मिलने पर सील कर दिया है। ज्ञातव्य हो कि बाजार में आरती मेडिकेयर क्लीनिक नाम से पंजीकरण था जहां अस्पताल की तरह मरीज भर्ती मिले। जब पंजीकरण के बारे में जानकारी ली गई तो 2023 व 24 के लिए पंजीकरण का नवीनीकरण भी नहीं हुआ था। जब सीएमओ की जांच टीम ने नवीनीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज मांगे तो टाल मटोल किया जाने लगा। जिसके बाद अपर मुख्य चिकित्साधिकारी पंजीकरण तीरथ लाल के नेतृत्व में पहुंची टीम की रिपोर्ट पर अस्पताल को सील करते हुए सीएमओ डॉ आशु पांडेय ने पूर्व के पंजीकरण को निरस्त कर दिया है। सीएमओ की टीम ने शुक्रवार को क्षेत्र में छापेमारी कर यह कार्रवाई की है। कोराव तहसील क्षेत्र में अब भी दर्जन भर से अधिक ऐसे क्लीनिक व अस्पताल तथा मेडिकल स्टोर संचालित हो रहे हैं। जिनके पास ना तो पंजीकरण है न कोई डिग्री है। अगर इसकी सघन जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाए तो क्षेत्र में इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगेगा और मनमाने तरीके से संचालित हो रहे अस्पतालों व क्लीनिकों पर नकेल कसेगी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे क्लीनिक व अस्पतालों तथा मेडिकल स्टरों की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।