प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के यमुनानगर के करछना थाना क्षेत्र में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें लाठी डण्डा एवं पथराव हुआ। जिससे मौके पर हड़कंप मचा रहा। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार करछना थाना क्षेत्र के कैंथी चौराहे पर रविवार को दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व पत्थर चले। एक पुलिसकर्मी बीच-बचाव कर रहा है। लेकिन उक्त दोनों पक्षों के लोगों में जमकर लाठी-डंडों से मारपीट हुई। जिससे उक्त चौराहे पर घंटों हड़कंप मचा रहा।
किसी ने विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक मारपीट एवं पथराव करने वाले लोगों का नाम व मारपीट का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था।