मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़ 'बाबा')। रविवार को ग्रामीण क्षेत्र में विश्वकर्मा जयंती परंपरागत ढंग से हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाई गई। कई निजी और यांत्रिक शालाओं में शिल्पदेव की प्रतिमा लगाकर विधिवत हवन पूजन किया गया। हवन पूजन के बाद लोगों में प्रसाद का वितरण किया गया।
बता दें कि विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर मेजारोड स्थित ओझा आयरन स्टोर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ओझा आयरन स्टोर के प्रबंधक कमलेश्वर ओझा उर्फ कल्लन ओझा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान शिल्प देव की विधि विधान से पूजा अर्चना किया। इस दौरान गायिका खुशबू श्रीवास्तव के द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई जिससे आसपास का भक्तिमय माहौल बना रहा।
कार्यक्रम में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जहां भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। भगवान शिल्पदेव की जयंती पर पूजा अर्चना के दौरान एमएलसी केपी श्रीवास्तव मौजूद रहे। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजन बाबा ओझा और रिंकू ओझा ने कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया।