मेजा में हाइवोल्टेज करंट की चपेट में आने से एक की मौत एक गंभीर
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। कोतवाली क्षेत्र के मेजाखास में बोरवेल गाड़ी ले जाते समय 11 हजार वोल्टेज करंट की चपेट में आने से गाड़ी पास करा रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। मौके पर मेजा पुलिस मौजूद है और अगली कार्रवाई में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह मेजाखास में महिला पालिटेक्निक कालेज के पास बोरवेल गाड़ी जा रही थी और आगे 11 हजार हाइवोल्टेज तार था। गाड़ी पर साथ चल रहे अजय कोरी (28) पुत्र संतोष कोरी निवासी मैहर मध्य प्रदेश व गाड़ी पास करा रहा था। हाईवोल्टेज तार के नीचे से जैसे ही गाड़ी आगे निकली उसका पिछला हिस्सा तार से छू गया और गाड़ी में करंट दौड़ गया। जिससे अजय कोरी (28) की मौके पर ही मौत हो गई और साथ में रहा उसका भाई समयलाल कोरी गंभीर रूप से घायल हो गया। बोरवेल गाड़ी के चालक ने किसी तरह कूदकर जान बचाई। सूचना पर पहुंची मेजा पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।