प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के कोरांव में अस्पताल में उपचार के दौरान मरीज की मौत पर भड़के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। इससे सड़क पर आवागमन ठप हो गया। बड़ी संख्या में वाहनों की कतार लग लग गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
कोरांव थाना क्षेत्र के बेलहट गांव निवासी किडनी के मरीज नागेश्वर सिंह (22) पुत्र हरिश्चंद्र सिंह का आपरेशन किया गया था। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था।सोमवार को उपचार के दौरान उसकी सांसें थम गईं। घटना की जानकारी जब परिजनों को हुई तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित परिजन शव को सड़क पर रखकर बैठ गए। इससे कोरांव-मेजा मार्ग पर आवागमन ठप हो गया। परिजन अस्पताल के सामने ही सड़क पर बैठे हैं। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई।