Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेजा: विद्यालय के दो दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार, पहुंचे सीएचसी मची अफरा-तफरी

SV News

SV News

सूचना पर सीएचसी पहुंचे एसडीएम व एसीपी

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। सोमवार को गेदुराही गांव पहाड़ी पर स्थित एक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 27 बच्चे अचानक बीमार हो गए। बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेजा पहुंचाया गया, तो इतनी बड़ी संख्या देखकर डाक्टरों में हड़कंप मच गया। दो छात्राओं को प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया। सीएचसी के डाक्टरों ने कुछ बच्चों का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया। सूचना पर एसडीएम मेजा अमित कुमार गुप्ता, एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्र व थानाध्यक्ष मेजा तत्काल मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए।

SV News

SV News

मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के गेदुराही गांव पहाड़ी पर स्थित गुलाब शंकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सोमवार सुबह करीब 11 बजे करीब 27 बच्चे गर्मी से बीमार हो गए जिससे विद्यालय में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग विद्यालय के अध्यापकों ने तत्काल बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेजा पंहुचाया। जहां सीएचसी में भी हड़कंप मच गया। डाक्टरों ने कुछ बच्चों का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया। जबकि दो छात्राएं रेफर कर दी गई। सूचना पर उपजिलाधिकारी मेजा अमित कुमार गुप्ता, एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्र तत्काल सीएचसी पंहुचे और बच्चों का हाल चाल पूछा। एसडीएम ने अधीक्षक को निर्देशित किया कि सही से सभी बच्चों का इलाज किया जाए। वहीं थानाध्यक्ष मेजा राजेश उपाध्याय ने विद्यालय पंहुचकर निरीक्षण किया। जिसमें लोगों का कहना है कि कक्षाओं में पंखे नहीं लगे हैं जिससे गर्मी में बच्चे बीमार हो गए। बीमार बच्चों में कक्षा दो से लेकर कक्षा आठ तक छात्र-छात्राओं में अंजली व प्रांजली पुत्री मनोज निवासी अहिरन का पूरा, सौरभ पुत्र सुब्बालाल निवासी अमकछा, दीपांशु पुत्र रविशंकर, संजना पुत्री रंगबहादुर, स्नेहा पुत्री नीरज, ज्योति व अंजली पुत्री नागेश निवासी नेवढ़िया, शरद पुत्र शिवकुमार, पूनम पुत्री शशिकांत, शिवानी पुत्री विमल कुमार सहित क्षेत्रीय गांवों के कई बच्चे रहे। जिनमें से लगभग सभी बच्चों का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया जबकि शिवानी पुत्री विमल कुमार व अंजली पुत्री मनोज कुमार को रेफर कर दिया गया। सूत्रों की मानें तो अंजली को करछना के एक निजी अस्पताल में उपचार किया गया।

SV News

एसडीएम अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि उमस भरी गर्मी होने की वजह से गर्मी से छात्र-छात्राएं बीमार हो गए जिनका सीएचसी मेजा में उपचार कराया गया। जांच कराने पर पता चला कि विद्यालय के कक्ष में हवा पास होने जैसी सुविधाएं नहीं हैं विद्यालय में समुचित व्यवस्था न होने के कारण डीआईओएस को पत्र भेजकर कार्रवाई के लिए अवगत कराया जाएगा। वहीं एसडीएम ने संबंधित जिम्मेदारों से विद्यालय की समुचित व्यवस्था कराए जाने को लेकर कहा है। सीएचसी अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश ने बताया कि बदलते मौसम और उमस भरी गर्मी के कारण ऐसी घटना हुई होगी। उन्होंने बताया कि बच्चों में ज्यादातर सर दर्द, पैर दर्द, घबराहट, सांस फूलने जैसी समस्याएं थीं जिनका प्राथमिक उपचार किया गया। कुछ बच्चे घबरा गए थे जो अस्पताल में उनकी स्थिति ठीक हो गई है।

SV News

थानाध्यक्ष मेजा राजेश उपाध्याय भी मौके पर निरीक्षण करने गए थे उन्होंने बताया कि विद्यालय की मानक की स्थिति बहुत खराब थी। प्रबंधक व प्रधानाचार्य से बात करने की कोशिश की गई तो मौके पर कोई नहीं मिला। सूरज वार्ता टीम जब विद्यालय पंहुंची तो वहां पर कोई मौजूद नहीं था, पूछने पर ग्रामीणों ने बताया कि बीमार बच्चों के साथ गए हैं। विद्यालय में गर्मी से बचाव के लिए एक भी पंखे नहीं थे और खिड़कियां नहीं थी। कमरों में काफी उमस भरी गर्मी थी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि गर्मी से बच्चे बीमार हुए हैं। फिलहाल डाक्टरों की टीम मौके पर विद्यालय में जांच के लिए गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad