प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के नैनी इलाके के अरैल गांव में दरवाजे की कुंडी तोड़कर चोर डेढ़ लाख रुपये नकद और करीब पांच लाख रुपये की कीमत के सोने-चांदी के आभूषण उठा ले गए। बगल के कमरे में सो रहे परिजन को घटना की भनक तक नहीं लगी। घटना की जानकारी सुबह हुई। इससे परिवार के लोग सन्न रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास छानबीन की और आसपास के लोगों से पूछताछ की। नैनी थाना क्षेत्र के अरैल गांव निवासी ऋषि निषाद पुत्र अशोक निषाद के मकान के बगल वाले कमरे में ताला बंद था, जिसमें उनका छोटा बेटा ऋतु निषाद रहता है। शनिवार की रात एक बजे तक लोग जाग रहे थे, उसके बाद सोने चले गए। इस दौरान चोर कुंडी तोड़कर अलमारी में रखा डेढ़ लाख रुपये और 20 तोले सोने के आभूषण उठा ले गए। घटना की जानकारी परिजनों को सुबह हुई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली।