मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। सोमवार को सेन्ट पीर्टस को-एजुकेशनल इलिंग मिडियम की प्रधानाचार्य अंकिता खेड़ा ने विद्यालय में पढ़ाने वाली विवाहित शिक्षिकाओं को उपहार देकर उन्हें हरतालिका तीज व्रत की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। इस मौके पर मौजूद शिक्षिकाओं सें प्रमुख बबिता शर्मा, रूबी पाण्डे, प्रेमलता शर्मा, महिमा तिवारी, आदि को प्रधानाचार्या अंकिता खेड़ा ने वैवाहिक जीवन की खुशहाली की मनोकामना की उन्होने बताया कि हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. ये सुहागिनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण व्रत है. शिव के समान पति को पाने के लिए कुंवारी लड़कियां भी इस दिन निर्जला व्रत रखती हैं.
मान्यता है इस दिन रात में जागकर शिव-पार्वती की पूजा करने से पति पर आने वाले समस्त संकट खत्म हो जाते हैं, सुहाग को दीर्धायु का वरदान मिलता है. वैवाहिक जीवन में खुशियां आती हैं. माता पार्वती ने भी शिव जी को पति के रूप में पाने के लिए हरतालिका तीज व्रत किया था. इस दिन लोग अपने प्रियजनों, रिश्तेदारों, शुभचिंतकों, दोस्तों को हरतालिका तीज की बधाई और शुभकामना संदेश भेजते हैं.