सीएचसी मेजा में चल रहा इलाज, 5 की हालत नाजुक
प्रयागराज (राजेश शुक्ल)। प्रयागराज के गेदुराही, मेजा स्थित गुलाब देवी इंटर कॉलेज के 34 बच्चों की तबियत अचानक से खराब हो गई। पेट, सिर में तेज दर्द, गला सूखने की शिकायत के बाद सभी बच्चों को सीएचसी मेजा में भर्ती कराया गया। इन बच्चों को तबियत क्यों खराब हुई यह यह साफ नहीं है। सूत्रों के मुताबिक बच्चों को बाहर से समोसा मंगाकर दिया गया था। वही खाने के बाद इनकी तबियत खराब हो गई है। इनमें से 5 बच्चों की तबियत ज्यादा खराब बताई जा रही है।