मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ 18 सूत्रीय मांगों को लेकर 4 सितम्बर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगा।इस संबंध में शनिवार को उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की मेजारोड में धरने की तैयारी के लिए एक बैठक हुई, जिसमें उपस्थित संघ के जिला कोषाध्यक्ष मनीष तिवारी ने बताया कि बार बार शासन/ सरकार से पुरानी पेंशन की मांग, उपार्जित अवकाश,प्रतिकर अवकाश, राज्य कर्मचारियों की भांति कैशलेश चिकित्सीय सुविधा, सभी विद्यालयों में खाली चल रहे प्रधानाध्यापकों के पद को पदोन्नति कर भरने तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग की भांति 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षको को प्रोन्नति वेतनमान दिए जाने स्कूल अवधि के पश्चात कार्य न लिए जाने के , मृतक आश्रित शिक्षको के पाल्य जो टेट पास है उन्हें शिक्षक पद पर नियुक्ति दिए जाने व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति किये जाने जैसे कई समस्याओं के निराकरण के लिए अनुरोध किया गया। परन्तु उस पर कोई कार्यवाही शासन द्वारा नही किया गया।
उन्होंने बताया कि अपनी समस्याओं के संज्ञान के लिए 9 जुलाई को बेसिक शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देने के अलावा 27 जुलाई को ब्लॉकों में बैठकर मीडिया के माध्यम से अपनी मांगों को रखा गया। 10 से 15 अगस्त तक स्थानीय विधायको को भी शिक्षक प्रतिनिधियों ने ज्ञापन सौंपकर ससमय सरकार से उचित कार्यवाही की अपेक्षा की थी।
उन्होंने आगे कहा कि अब जब समस्याओं पर कोई ध्यान किसी भी स्तर से नही दिया गया तो शिक्षक आंदोलन करने पर मजबूर है जिसके तहत 4 सितम्बर को 12 बजे से 3 बजे तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना देंगे। मंत्री हसीब सिद्दीकी ने सभी शिक्षकों से धरने में उपस्थित होने की अपील की। बैठक में प्रमुख रूप से बीके मिश्र,प्रवीण दुबे,रामशंकर पांडेय,कैलाश सिंह,संतोष अहिरवार , सुनील कुमार,संदीप कुमार , शशिप्रकाश,जगदीश प्रसाद,ज्योति दुबे,अस्मिता पाल,सरिता शर्मा,मांडवी दुबे, मिलिन्द कुमार,बैकुंठगिरी , पुष्पराज सिंह,आशीष मिश्र सहित कई लोग उपस्थित रहे।