मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
132 केवी मेजा-मसौली लाइन के मैटेनेन्स कार्य के दौरान कल 3 सितंबर को शाम 3 बजे से शाम 7 बजे तक 33 के0वी0 मेजा-हाटा (मेजा तहसील), 33 के0वी0 मेजा-NTPC (ब्रेकडाउन), 33 के०वी० मेजा लेडियारी (ब्रेकडाउन) के शटडाउन रहेगा। इस संबंध में अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-मेजा ने बताया कि 132 के०वी० मेजा-मसौली लाइन के लोकेशन संo 13-14 के मध्य 03 नग 33 के0वी0 लाइनें नीचे से गुजर रही है, जो कि आपके लाइन मैन द्वारा साइट पर 33 के0वी0 मेजा-हाटा (मेजा तहसील), 33 के०वी० मेजा NTPC (ब्रेकडाउन), 33 के0वी0 मेजा लेडियारी (ब्रेकडाउन) के रूप में चिन्हित किया गया है। उक्त 132 के0वी0 लाइन का शटडाउन कार्य दिवस 3 सितंबर 23 को सायं 3 बजे से सायं 7 बजे तक होना प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि अधिशासी अभियंता सुधीर कुमार के निर्देशानुसार उक्त 03 नग 33 के0वी0 लाइनों का शटडाउन हेतु संबंधित को जानकारी देने के लिए उपखंड अधिकारी मेजा और अवर अभियंता आशीष कुमार को निर्देशित करने के अनुपालन में निर्धारित दिन और समय में विद्युत कटौती कर ससमय कार्य को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया।