मौके पर एसीपी मेजा के साथ कोतवाली पुलिस मौजूद
![]() |
मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए समझाते हुए एसीपी मेजा |
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के लेहड़ी गांव निवासी शुभम कुमार भारतीया (30) पुत्र स्व. लालजी भारतीया महाराष्ट्र के पूना में रहकर प्राइवेट नौकरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। वहीं शनिवार की शाम शुभम कुमार की पूना में ही लेन-देन के विवाद में हत्या कर दी गई। सूचना पर परिजन वहां पहुंच गए और साथी पर ही हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों द्वारा एंबुलेंस से शव लेकर सोमवार सुबह घर पहुंचे तो घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव को आरोपित के घर पर दफनाने और उसकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। सूचना पर एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्र कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर मौजूद हैं और पीड़ित परिवार के लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर समझाने बुझाने में जुटे हुए हैं।