मिर्जापुर (राजेश सिंह)। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा वाहनों की चोरी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है। उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में थाना अहरौरा पुलिस व सर्विलांस/एसओजी की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । थाना अहरौरा पुलिस व सर्विलांस/एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा सोमवार को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से मोटर साइकिल चोरी करने तथा चोरी की मोटरसाइकिल का नम्बर परिवर्तित कर खरीद एवं बिक्री करने वाले शातिर छः अभियुक्तों को तीन मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया जिन्होने पूछताछ में अपना नाम-पता- दिवाकर यादव पुत्र कन्हैया यादव निवासी खासडीह थाना अहरौरा मीरजापुर, लालू यादव पुत्र महंगू यादव निवासी अहरौरा डीह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, प्रज्वल मिश्रा पुत्र अरविन्द मिश्रा निवासी जुड़ई थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, जितेन्द्र कुमार यादव पुत्र अमर देव यादव निवासी लोहरा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली, राहुल उर्फ राकेश पुत्र बृजभूषण निवासी भदावल थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर, सोनू गौड़ पुत्र राम सकल गौड़ निवासी सरीया थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर बताया। गिरफ्तार अभियुक्त दिवाकर यादव के कब्जे से एक अदद अवैध देशी तमंचा, एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर अभियुक्त दिवाकर यादव के घर से चोरी की अन्य आठ मोटर साइकिलों को बरामद किया गया। इस प्रकार उपरोक्त सभी अभियुक्तो के कब्जे से चोरी की कुल 11 मोटर साइकिलें बरामद की गयी। जिसमें चार मोटर साइकिलें थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर पर मुकदमा पंजीकृत है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर भी आयुध अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय/जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इनका एक संगठित गैंग है जो मोटर साइकिलों की चोरी कर बिक्री करने का काम करता है । गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा आस पास के जनपदों से मोटरसाइकिल की चोरी की जाती है तथा चोरी की मोटर साइकिलो के नम्बर प्लेट को बदल कर ग्राहकों की तलाश कर कम दाम पर बेच दिया जाता है । जिससे प्राप्त धनराशि को आपस में बांट लेते है।
पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर अभिनन्दन सिंह द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।