मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/विमल पाण्डेय)। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री हनुमान मानस सेवा समिति द्वारा संचालित मानस प्रचारिणी समिति द्वारा आयोजित 56 वां वार्षिक विराट सत्संग का आयोजन आगामी 26 अक्टूबर से शुरू होगा जो तीन नवंबर तक चलेगा।
श्री सिद्ध हनुमान मानस मंदिर पांती मेजारोड में होने वाले इस आयोजन में विशिष्ट कथावाचक जगत गुरु रामानंदाचार्य कामदगिरि पीठाधीश्वर स्वामी रामस्वरूप आचार्य महाराज चित्रकूट धाम, जगद्गुरु रामानुजाचार्य प्रयाग पीठाधीश्वर स्वामी श्रीधराचार्य महाराज अलोपी बाग प्रयागराज, पंडित निर्मल कुमार शुक्ल मानस महारथी महाराष्ट्र से, पंडित राम गोपाल तिवारी "मानस रत्न" बांदा, नीलम शास्त्री वाराणसी से तथा रामसूरत रामायणी वाराणसी से श्रद्धालुओं को शाम 5 बजे से कथा का श्रवण पान कराएंगे। उक्त आशय की जानकारी मानस प्रचारिणी समिति के अध्यक्ष पंडित नित्यानंद उपाध्याय ने दिया है। श्री उपाध्याय ने क्षेत्रीय लोगों से भारी से भारी संख्या में कथा में पहुंचने की अपील किया है।