डिजिटल दुनिया में शामिल होंगे परिषदीय विद्यालय
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
शासन की मंशा के अनुसार बीआरसी मेजा में कुल 73 स्कूलों के 146 शिक्षकों में टैबलेट का वितरण किया गया। टैबलेट का वितरण ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गंगाप्रसाद मिश्र द्वारा वितरित किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि निपुण भारत मिशन लर्निंग रिसोर्स पैकेज भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार कर रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के पहले योजनाएं धरातल पर नही उतरती थी। इसके बाद जब भाजपा की सरकार बनी तो सभी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिलने लगा।
टैबलेट वितरण समारोह में बोलते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि टैबलेट वितरण से विद्यालयों के कार्यों में सहूलियत होगी। इससे विद्यालय से जुड़े सभी अभिलेख डिजिटल हो जायेंगे तथा सूचनाओं के आदान प्रदान में भी सहूलियत होगी। इसमें विद्यालय का समस्त डाटा और समस्त सूचनाएं एक क्लिक पर मिल जायेंगी तथा सभी अभिलेखों में पारदर्शिता रहेगी।
टैबलेट के माध्यम से शैक्षिक वीडियो और शैक्षिक नवाचारों में आसानी होगी। इसके माध्यम से बच्चों की पढ़ाई भी सुविधाजनक होगी।उन्होंने कहा कि आज 73 विद्यालय के 146 शिक्षकों को जिसमें एक प्रधानाध्यापक और एक सहायक शिक्षक को टैबलेट वितरित किया गया।शेष को कल वितरित कर दिया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व dip प्रज्वलन कर किया गया।संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनीष तिवारी ने किया।इस मौके पर प्रमुख रूप से एआर पी गिरीश तिवारी,कृष्ण गोपाल यादव, अवनीश मिश्र,अनामिका पांडेय,पुष्पराज,कमलाकांत पांडेय,कन्हैयालाल पांडेय सहित सभी विद्यालय के प्रमुख मौजूद रहे।