टक्कर के बाद बाइक में लगी आग, दोनों बाइक सवारों की स्थिति गंभीर
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के गुनई गांव के समीप दो बाइक सवारों की जबरदस्त टक्कर में दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से अचेतावस्था में दोनों को तत्काल सीएचसी मेजा पहुंचाया गया। जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दुर्घटना से बाइक में आग लग गई और दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को करीब तीन बजे दोपहर मेजा थाना क्षेत्र के कठौली गांव निवासी संदीप कुमार पुत्र कप्तान बाइक से कहीं जा रहा था कि जैसे ही वह मेजा के गुनई गांव के पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे दुसरा बाइक सवार युवक मेजा के धरावल गांव निवासी अमन कुशवाहा पुत्र शिवसागर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार युवकों को गंभीर चोट लग गई। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तत्काल सीएचसी मेजा भिजवाया गया। जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दुर्घटना से दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और बाइक में आग लग गई। सीएचसी के प्रभारी अधीक्षक डॉ बबलू सोनकर ने बताया कि दोनों युवकों की स्थिति बहुत गंभीर थी। संदीप कुमार के कान से खून बह रहा था और अमन कुशवाहा अचेत अवस्था में था। जिसका प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।