प्रयागराज (राजेश सिंह)। शुक्रवार को उच्च न्यायालय, इलाहाबाद में विचाराधीन क्रिमिनल मिस अप्लीकेशन नंबर 30420 / 2023 धर्मपाल बनाम उत्तर प्रदेश सरकार व अन्य में उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के पारित आदेश के क्रम में विजय कुमार, पुलिस महानिदेशक, व सीबीसीआईडी का सीबीसीआईडी से संबंधित प्रकरण में प्रतिशपथ-पत्र दाखिल करने हेतु प्रयागराज में आगमन हुआ।
उच्च न्यायालय में कार्यवाही के उपरान्त विजय कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा कमिश्नरेट प्रयागराज का भ्रमण करते हुए आगामी शारदीय नवरात्रि त्यौहार, दशहरा, माघ मेला-2023-24, महाकुम्भ मेला 2024-25 एवं मिशन शक्ति अभियान (फेज-4) की तैयारियों की समीक्षा की गई। समीक्षोपरान्त माघ मेला 2023-24 के संबंध में प्रस्ताव बनाकर समय से भेजने, महाकुम्भ मेला 2024-25 की तैयारियों हेतु अधिकारियों की नियुक्ति किये जाने हेतु अधिकारियों की सूची उपलब्ध कराये जाने तथा मिशन शक्ति के 14 अक्टूबर शनिवार से प्रारम्भ हो रहे विशेष अभियान (फेज-4 ) को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिये गये।
समीक्षा बैठक में भानु भास्कर अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, रमित शर्मा पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज, विजय विश्वास पंत मण्डलायुक्त प्रयागराज, चन्द्रप्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, नवनीज सिंह चहल जिलाधिकारी प्रयागराज, प्रताप गोपेन्द्र यादव सेनानायक 4वीं वाहिनी पीएसी धूमनगंज प्रयागराज, राजेश श्रीवास्तव सेनानायक 42वीं वाहिनी पीएसी नैनी प्रयागराज, अष्टभुजा सिंह पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज, श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय, डीसीपी मुख्यालय, अभिषेक भारती डीसीपी गंगा नगर, अशोक कुमार वर्मा एडिशनल डीसीपी हाईकोर्ट, इरफान अंसारी अपर पुलिस अधीक्षक विधि प्रकोष्ठ उत्तर-प्रदेश पुलिस मुख्यालय, प्रयागराज, श्वेताभ पाण्डेय, एसीपी सिविल लाइन उपस्थित रहे।