मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/विमल पाण्डेय)। मेजा क्षेत्र मे चोरी-छिनैती रुकने का नाम नहीं ले रही आए दिन चोरों के द्वारा घटना को अंजाम दिया जा रहा है। मेजारोड बाजार में एक बार फिर बेखौफ चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाते हुए सामान सहित हजारों रुपए पार कर दिया।
बता दें की जानकीगंज निवासी ओम केसरी तथा चंद्रमणि गुप्ता मेजारोड बाजार के कोरांव मार्ग पर मिठाई और नाश्ते की दुकान खोल रखी है। सोमवार की बीती रात अज्ञात चोरों ने पीछे के रास्ते दुकानों में घुसकर चोरी की। इस दौरान चोरों ने चंद्रमणि गुप्ता की दुकान से महंगे-महंगे चॉकलेट तथा तकरीबन पांच हजार रुपए नकद पार कर दिया, वहीं ओम केसरी की दुकान से गल्ले में रखे लगभग 15 हजार रुपए पार कर दिया। सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे तो सामान बिखरा देख आवाक रह गए। भुक्तभोगियों ने तत्काल इसकी जानकारी मेजारोड पुलिस चौकी पर दिया। सूचना पर उप निरीक्षक इश्तियाक अंसारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और विभिन्न पहलुओं पर जांच में जुट गए। वहीं दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से चोरों की तलाश किया जा रहा। बीच बाजार हुई चोरी की घटना से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है।