एयरपोर्ट प्राधिकरण, जिला आपदा प्रबंधन, एचडीआरएफ, सिविल डिफेन्स का संयुक्त अभ्यास प्रर्दशन
एसडीआरएफ द्वारा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण प्रयागराज के प्रशासनिक भवन में फंसे हुए लोगो को सुरक्षित बाहर निकालने की कार्यवाही करते हुए एसडीआरएफ एवं सिविल डिफेन्स की टीम द्वारा प्रभावित व्यक्तियो को एम्बुलेन्स द्वारा चिकित्सालय में पहुचाने का कार्य किया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी एवं उनकी टीम द्वारा अग्निकाण्ड से सुरक्षा एवं बचाव हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी विभाग द्वारा सीपीआर के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया। एसडीआरएफ टीम द्वारा प्राथमिक चिकित्सा के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया। एयरपोर्ट निदेशक आर आर पाण्डे,एयर पोर्ट चीफ सिक्योरिटी आफिसर विजय कु मिश्रा डिप्टी कंट्रोलर नरेंद्र शर्मा, सहा वरिष्ठ उपनियंत्रक राकेश कुमार तिवारी, चीफ वार्डेन अनिल कुमार, सीएमओ कार्यालय से प्रभारी आपदा डॉ संजय बरनवाल, मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ0राजीव कुमार पांडेय के निर्देशन में सफल काल्पनिक प्रर्दशन हुआ।