Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

कठौली रेलवे फाटक: रास्ते की मांग को लेकर आत्मदाह की चेतावनी

SV News

मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। दिल्ली हावड़ा रेल के कठौली गांव के समीप बने रेलवे फाटक संख्या 26 सी को बंद किए जाने के आदेश के बाद रेलवे फाटक पर आवागमन पूरे तरीके से रोक दिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि रेलवे विभाग से जुड़े अधिकारी तथा स्थानीय प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया था कि लोगों के आवागमन के लिए रेलवे फाटक के बगल अंडरपास पुलिया का निर्माण कराया जाएगा लेकिन अंडरपास पुलिया का निर्माण नहीं कराया गया और रेलवे फाटक को बंद करने की कवायद को तेज कर दिया गया।

SV News

रेलवे फाटक को बंद किए जाने के पूर्व ग्रामीण अनशन रत भी हुए थे। तब स्थानीय प्रशासन तथा रेलवे अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए अंडर पासिंग पुलिया निर्माण की बात कही थी। लेकिन एक बार फिर रेलवे विभाग के अधिकारियों के द्वारा पुलिया का निर्माण न करते हुए फाटक को बंद किए जाने की तैयारी में लग गया है। रेलवे विभाग की कार्य शैली से खुन्नस खाए गांव के रामबिहारी यादव ने आत्मदाह की चेतावनी दे डाली।

SV News

रविवार को एक बार फिर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण अजीत सिंह की अगुवाई में गेट संख्या 26 सी पर पहुंचे थे। ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव के मुख्य रास्ते को रेलवे द्वारा बंद किया जा रहा है। जिसके चलते लोगों को आवागमन करने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। जबकि रेलवे विभाग के द्वारा ग्रामीणों के आवागमन के लिए पूरब दिशा में सड़क का निर्माण करवाया गया है।

SV News

ग्रामीणों का आरोप है कि बच्चों को स्कूल आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उनका आरोप है कि रेलवे द्वारा उन्हें गुमराह कर बताया गया कि रेलवे फाटक 6 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक रेलवे कार्य हेतु बंद रहेगा, लेकिन 15 अक्टूबर तक उक्त फाटक बंद है और दोनों तरफ जेसीबी से खोदकर छोड़ दिया गया है। जिसके चलते लोगों को आवागमन करने में दिक्कतें हो रही है। सैकड़ों की संख्या में जुटे ग्रामीणों का कहना था कि उक्त रेलवे फाटक को विभाग हमेशा के लिए बंद करने की तैयारी में है। ग्रामीणों ने रास्ते की मांग की है और 15 दिन का समय देते हुए गांव के ही रामबिहारी व चयन बहादुर ने आत्मदाह की चेतावनी दी है।


इस दौरान दयाशंकर गौतम, जितेन्द्र शर्मा, रमेश शर्मा, हेमंत शर्मा पूर्व प्रधान, रविप्रकाश, अरविन्द सोनकर, बाबा यादव, रामअवध, पृथ्वी पाल, रंजीत यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर मौजूद रहे। रेलवे फाटक पर जाम की सूचना पर रेलवे विभाग के दरोगा मनोज त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad