मेजा, प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
शुक्रवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 6 जागरूकता कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों द्वारा संचारी रोग अभियान जागरूकता नारों के उदघोष के साथ सुबह गांव में एक प्रभात फेरी निकाल कर जागरूकता अभियान चलाया गया l रैली आयोजन के पश्चात बच्चों को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राम शंकर पांडेय ने संचारी रोग के लक्षण, इससे बचने के उपाय के बारे में विस्तार से जानकारी दी।इसी क्रम में भाजपा नेता विनय कुमार शुक्ल ने बच्चों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे विशेष संचारी रोग अभियान 3 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक के बारे में विस्तार से बताया और उपस्थित बच्चों और अभिभावकों से व्यक्तिगत स्वच्छता और आसपास के परिवेश को स्वच्छ रखने का आग्रह किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एस एम सी अध्यक्ष आशीष कुमार द्विवेदी , पुराछात्र अध्यक्ष राम मूर्ति द्विवेदी , पूर्व प्रधान प्रतिनिधि रंग लाल निषाद, खन्ने बादशाह, मूर्ति खरबंदा, रंजना कुमारी, शारदा देवी, कुशल कुमार , सत्यम द्विवेदी सहित अभिभावक गण मौजूद रहे l