मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
शुक्रवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय मेजा खास के बच्चों को प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र द्वारा सम्मानित किया गया।दरअसल गत दिवस
12वां राष्ट्रीय चैम्पियनशिप गेम्स एण्ड स्पोर्ट 2023 इण्डियन स्पोर्टस फेडरेशन द्वारा आयोजित करायी गयी थी। जिसमें वालीबॉल अंडर 17 बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश और बिहार की टीम ने प्रतिभाग किया। जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम ने मध्य प्रदेश की टीम को पराजित करके ट्राफी पर कब्जा जमाया। प्रदेश की टीम में उच्च प्राथमिक विद्यालय मेजा खास के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। मुख्य अतिथि श्री मिश्र ने कहा कि प्रदेश स्तर पर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का प्रतिभाग करना गौरव की बात है और यह परिषदीय विद्यालय की सबसे बड़ी उपलब्धि है।उन्होंने कोच वीरेंद्र गौड़ की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे ही शिक्षकों द्वारा बच्चों को प्रशिक्षित करने की जरूरत है।
वह दिन दूर नहीं जब परिषदीय विद्यालय के गरीब बच्चे प्राइवेट स्कूलों की श्रेणी में शामिल हो जायेंगे।उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार खेल के प्रोत्साहन के लिए कई कदम उठा रही है।खिलाडियों में अनस अली, सूर्य प्रताप, रंजीत, फैजान, फैजान सेकेंड एवं श्लोक शर्मा शामिल रहे।इस मौके पर प्रमुख रूप से खंड शिक्षा अधिकारी कैलाश सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनीष तिवारी,अनिकेत जायसवाल, संजय, मुदित, धीरज, लोकेन्द्रअनिता कुमारी,हंसराज पाल, महजबीन और नीलम गुप्ता आदि शिक्षक उपस्थित रहे।