मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के गुनई गहरपुर गांव के कोटेदार कृष्ण कुमार पाण्डेय का मंगलवार रात निधन हो गया। जिससे गांव में शोक की लहर है। वह 65 साल के थे और काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। बुधवार सुबह स्थानीय गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। गांव के ही शिक्षक वीरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि वह बहुत मृदुभाषी और सज्जन व्यक्ति थे। गांव के ही अधिवक्ता आशुतोष उर्फ राजू पाण्डेय व प्राचीन हनुमत धाम गुनई के सदस्यों ने शोक संवेदना प्रकट किया है।