कछार में सर्च ऑपरेशन, जानें क्या बोली पुलिस
प्रयागराज (राजेश सिंह)। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार, अपने शौहर और बेटे की हत्या के बाद भी सामने न आने वाली शाइस्ता परवीन और उसकी देवरानी जैनब की तलाश में फिलहाल पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली है। लेकिन इस बीच दोनों को लेकर प्रयागराज में बार-बार चर्चाओं का बाजार गर्म हो जाता है। अतीक अशरफ की हत्या के बाद से अब तक दोनों के बारे में कई कहानियां सामने आ चुकी हैं। लेकिन हकीकत ये है कि पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। इस बीच सोमवार को पूरामुफ्ती से लेकर कौशाम्बी के संदीपनघाट तक पुलिस ने गश्त की। कौशांबी के कछार इलाके में पुलिस की सरगर्मी बढ़ी तो अफवाहें उड़ीं कि शाइस्ता और जैनब की तलाश चल रही है। कहा जाने लगा कि शाइस्ता, चोरी छिपे अपने बच्चों से मिलने के लिए आई थी। जैनब भी उसके साथ थी। हालांकि पुलिस ने कहा कि त्योहार के मद्देनजर गश्त बढ़ाई गई है। उमेश पाल हत्याकांड में पांच-पांच लाख इनामी शूटर साबिर, अरमान, बमबाज गुडु मुस्लिम और अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, बहन जायशा नूरी और अशरफ की पत्नी जैनब फरार हैं। धूमनगंज और पूरामुफ्ती पुलिस के हरकत में आते ही चर्चा शुरू हो जाती है कि अतीक के परिजनों पर नजर रखी जा रही है। दरअसल, बाल गृह से बाहर आने के बाद अतीक अहमद के दोनों छोटे बेटों ने हटवा में शरण ली है। पुलिस की गश्त देखकर अफवाहें उड़ने लगती है। जबकि पुलिस का कहना है कि रूटीन चेकिंग की जा रही है।
15 अप्रैल को कॉल्विन अस्पताल में माफिया अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इन दोनों भाइयों की हत्या के बाद भी उनकी पत्नियां सामने नहीं आई। अगले दिन पोस्टमार्टम के बाद उनको सुपुर्द ए खाक किया गया। पुलिस सतर्क थी लेकिन अंतिम दर्शन के लिए न तो शाइस्ता और न ही जैनब सामने आई।
पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड में गवाह रहे अधिवक्ता उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में लगे दो सिपाहियों की 24 फरवरी को गोली बम मारकर सरेआम हत्या की गई थी। इस हत्याकांड ने प्रयागराज ही पूरे उत्तर प्रदेश को दहला कर रख दिया था। आरोपित फरार शूटर साबिर, अरमान और बमबाज गुड्डू मुस्लिम पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम है। पुलिस ने हत्या की साजिश में शामिल होने के आरोप में माफिया अतीक अहमद की पत्नी 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन, अशरफ की पत्नी रूबी जैनब और उसकी बहन आयशा नूरी को भी आरोपी बनाया है।