Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेजा में दो-दो जगहों पर धड़ल्ले से काटे जा रहे हरे-भरे पेड़

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। धरती को हरा-भरा बना कर पर्यावरण की सुरक्षा के लिए एक तरफ सरकार लगातार चिंतित है और इसके लिए कई तरह के प्रयास कर रही है। वहीं मेजा के चंदापुर भंभौरा के बीच परवा गांव में व भेलपुर डूहिया गांव में धड़ल्ले से हरे आम के पेड़ों की कटाई हो रही है। हरे वृक्षों को काट-काट कर सरकार के इस अभियान को ठेंगा दिखाया जा रहा है।

SV News

नियमानुसार किसी भी व्यक्ति को वृक्ष काटने से पहले वन विभाग के अधिकारियों की अनुमति आवश्यक है। ऐसा इसलिए भी है कि कोई भी व्यक्ति पर्यावरण को खतरा ना पहुंचाएं और हरे वृक्षों की कटाई ना करें। लेकिन बेखौफ लोगों के द्वारा मेजा के चंदापुर भंभौरा के बीच परवा गांव व भेलपुर डूहिया गांव में दो-दो जगहों पर धड़ल्ले से आम के हरे पेड़ काटे गए।

SV News

वहीं जब इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी मेजा अजय सिंह से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि रविवार को सूचना मिली कि क्षेत्र के परवा व डूहिया में हरे आम के पेड़ काटे गए। टीम भेजकर जानकारी जुटाई जा रही है। जो भी लोग हरे पेड़ काटने में शामिल होंगे। उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। सोमवार को कार्रवाई कराई जाएगी और मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad