मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। धरती को हरा-भरा बना कर पर्यावरण की सुरक्षा के लिए एक तरफ सरकार लगातार चिंतित है और इसके लिए कई तरह के प्रयास कर रही है। वहीं मेजा के चंदापुर भंभौरा के बीच परवा गांव में व भेलपुर डूहिया गांव में धड़ल्ले से हरे आम के पेड़ों की कटाई हो रही है। हरे वृक्षों को काट-काट कर सरकार के इस अभियान को ठेंगा दिखाया जा रहा है।
नियमानुसार किसी भी व्यक्ति को वृक्ष काटने से पहले वन विभाग के अधिकारियों की अनुमति आवश्यक है। ऐसा इसलिए भी है कि कोई भी व्यक्ति पर्यावरण को खतरा ना पहुंचाएं और हरे वृक्षों की कटाई ना करें। लेकिन बेखौफ लोगों के द्वारा मेजा के चंदापुर भंभौरा के बीच परवा गांव व भेलपुर डूहिया गांव में दो-दो जगहों पर धड़ल्ले से आम के हरे पेड़ काटे गए।
वहीं जब इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी मेजा अजय सिंह से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि रविवार को सूचना मिली कि क्षेत्र के परवा व डूहिया में हरे आम के पेड़ काटे गए। टीम भेजकर जानकारी जुटाई जा रही है। जो भी लोग हरे पेड़ काटने में शामिल होंगे। उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। सोमवार को कार्रवाई कराई जाएगी और मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।