प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के झूंसी कोतवाली में गुम हुई दर्जनों मोबाइल स्मार्टफोन को झूंसी पुलिस ने बरामद कर धारकों को सौंपा। जिससे धारक अपनी मोबाइल पाकर पुलिस का धन्यवाद किया।
बता दें कि झूंसी थाना क्षेत्र में गुम हुई दर्जनों मोबाइल स्मार्टफोन को थानाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह ने लगातार अथक प्रयास कर बरामद कर लिया। वहीं सोमवार को उक्त फोन धारक युवराज यादव निवासी शेरडीह झूंसी, लक्ष्मीनारायण उपाध्याय निवासी आवास विकास कालोनी झूंसी, हेमंत यादव निवासी सरायतकी झूंसी, ममता कुमारी निवासी विजयनगर हवेलिया झूंसी, मो शैफुर रहमान निवासी कोहना झूंसी, प्रभात कुमार त्रिपाठी निवासी ककरा दुबावल थाना सराय इनायत, रोशन सोनकर निवासी मलेथुआ सुदनीपुर थाना फूलपुर, कुमारी सेफाली निवासी उस्तापुर महमूदाबाद झूंसी, आकाश कुमार निवासी चकहिनौता झूंसी, शांतनु गुप्ता निवासी आवास विकास कालोनी झूंसी को उनकी गुम मोबाइल बरामद कर थानाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह व दरोगा ओमप्रकाश यादव ने उन्हें सौंपा। गुम मोबाइल पाकर धारकों ने पुलिस का धन्यवाद किया।