बजरंग पाण्डेय ने कामनवेल्थ में 100 मीटर की दौड़ में जीता स्वर्ण पदक
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
केरल में आयोजित कामनवेल्थ गेम मे 100 मीटर कि दौड़ मे 10:12 का समय देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।विकास खंड मेजा के सिंहपुर गाँव निवासी बजरंग पाण्डेय 9 वें कामनवेल्थ गेम सीनियर राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की ओर से एथलीट टीम में भाग लिया था,जिसमें वह सभी को पछाड़ कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।बजरंग पांडेय को दिसंबर माह में फ्रांस में आयोजित होने वाली अन्तराट्रीय एथलीट प्रतियोगिता के लिए चयनित कर लिया गया है।