मिर्जापुर (राजेश सिंह)। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 अक्टूबर को मिर्जापुर का दौरा करेंगे। उनका विस्तृत कार्यक्रम जारी हो गया है। वे सुबह नौ बजकर 35 मिनट पर लखनऊ के लामार्टिनियर कॉलेज मैदान से हेलीकाप्टर से आएंगे। सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर उनका हेलीकाप्टर विंध्यवासिनी मंदिर के पास हेलीपैड पर पहुंचेगा। वे सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर मां विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचेंगे। सुबह 11 बजे तक का समय उनका आरक्षित रहेगा। सुबह 11 बजे मां विंध्यवासिनी मंदिर से प्रस्थान करेंगे। सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर कार्यक्रम स्थल लालगंज के बापू उपरौध इंटर कालेज के लिए प्रस्थान करेंगे। सुबह 11 बजकर 20 मिनट से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। उसके बाद दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर प्रयागराज के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। वे जिला में एक घंटा 40 मिनट तक रहेंगे।