प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के सरायममरेज थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में एक युवक ने प्रेम-प्रसंग के चलते घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सराय ममरेज थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी कैलाश केशरवानी (22) पुत्र स्व. अशोक कुमार केशरवानी देर रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि मृतक बरेस्ता कला गांव के एक युवती से प्रेम करता था। युवती के पास दो बच्चे भी थे। इसकी जानकारी जब घर वालों को हुई तो घर वाले उसे फटकार लगाते हुए युवती से संबंध न रखने की हिदायत दी, जिससे क्षुब्ध होकर युवक ने जान दे दी। ग्रामीणों का कहना है की जिस युवती से वह प्रेम करता था, वह प्रतापपुर बाजार के पास एक सिलाई कढ़ाई की दुकान चलाती थी। मृतक कैलाश तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।