मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा ऊर्जा निगम ने अपने नैगम सामजिक दायित्व के अंतर्गत, अपनी सहयोगी कल्याण शाखा - अपराजिता महिला समाज (एएमएस) के द्वारा "चिल्ड्रेन कार्निवल-2023" के प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
यह पहल उत्तर प्रदेश सरकार ने 'मेरा हुनर मेरी पहचान' थीम पर आधारित कर प्रदेश के नौ जिलों में प्रारम्भ की है। इसी श्रंखला में 2 अक्टूबर से प्रयागराज स्थित राजकीय शिशु एवं बालिका गृह में किशोर न्याय बोर्ड के तत्वाधन में इस कार्निवल का आयोजन किया गया था।
इस पहल के माध्यम से राजकीय शिशु एवं बालिका गृह के निवासियों, विशेषकर युवा बालिकाओं और बालकों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्राप्त हुआ। समापन समारोह में इन प्रतिभागियों ने खुद से तैयार किए हुए उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई।
उनकी कला को सराहते हुए एमयूएनपीएल के एएमएस और सीएसआर प्रतिनिधियों ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और महिलाओं को स्वच्छता किट वितरित किया । उन्होंने लड़कियों को स्टेशनरी किट और लंच बॉक्स भी प्रदान किए।
मेजा ऊर्जा निगम के इस पहल को अध्यक्षा, अपराजिता महिला समाज श्रीमती उषा कुमार के नेतृत्व में पूरा किया गया। उन्होनें अपने संदेश मे उत्तर-प्रदेश सरकार की पहल को सराहा और कहा, "इस मंच के द्वारा युवा लड़कियों और महिलाओं को प्रेरणा मिलेगी जिससे वह अपने हुनर को और अधिक निखार सकेंगी।" उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि एमयूएनपीएल हमेशा ऐसी पहल में भाग लेने के लिए अग्रसर है क्योंकि ये सभी वंचित वर्गों का सामाजिक, मनोवैज्ञानिक और व्यक्तिगत तौर पर विकास करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान एएमएस उपाध्यक्षा राखी महेश्वरी एवं रेखा सिंह, एलडी पांडेय, उप. प्रबंधक (सीएसआर), अस्मिता असवाल, सीएसआर कार्यकारी और अन्य प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।