मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा के शुक्लपुर में नवरात्रि में दुर्गा पूजा के साथ नौ दिवसीय रामकथा का आयोजन हो रहा है। जिसके अंतर्गत राम कथा मंचन किया जा रहा है। इसमें प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर दर्शन लाभ ले रहे हैं।
वहीं शुक्लपुर मेजा में आयोजित दुर्गा पूजा के साथ तीसरे दिन रामकथा में भगवान शंकर और माता पार्वती का विवाह हुआ।कथा वाचिका ने बताया की जिस समय महाराज हिमाचल अपनी बेटी की विदाई करते हैं तो महारानी मैना अपनी पुत्री पार्वती को शिक्षा दे रही हैं की जीवन में कितना भी दुःख आए पति का साथ नहीं छोड़ना। हर माता पिता को ऐसे ही संस्कार देना चाहिए अपनी बेटियों को। "एक ही धर्म एक व्रत नेमा। कह वचन मन पति पद प्रेमा।।" श्री धाम वृंदावन से पधारी कथा वाचिका राधेकृपा साक्षी जी के मुख से भक्तों ने श्री रामकथा का रसपान किया। रामकथा सुनने सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष शामिल हुए।