Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

यमुनापार की जनता की सेवा का संकल्प लेकर आया हूं: डॉ संगम मिश्र

SV News

मेजा/कोरांव, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। बड़ोखरा ग्राम में आयोजित अनुसूचित जाति-जनजाति सम्मेलन में भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ संगम मिश्र ने कहा मैं यमुनापार की जनता की सेवा का संकल्प लेकर आया हूं। दलित शोषित वंचितों की सेवा करने आया हूं। वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. संगम मिश्र ने उज्ज्वला योजना, राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड आदि सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं से जनता को हो रहे लाभ के विषय में लोगों को जानकारी प्रदान की। विशिष्ट अतिथि दिलीप शुक्ल डॉ. संगम मिश्र के द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे दलित शोषित वंचित के प्रति कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कोई भी दलित शोषित वंचित अपने सुख-दुख में हमेशा डॉ. संगम मिश्र को याद करता है, तो डॉ संगम स्वयं उनके सुख-दुख में सदैव उपस्थित रहते हैं और यथाशक्ति सहायता प्रदान करते हैं। 
अनुसूचित जाति जनजाति महासम्मेलन में मंच का संचालन करते हुए शंकरदेव त्रिपाठी ने इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र में डॉ. संगम मिश्र के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी सराहना करते हुए बताया की पूरे यमुनापार क्षेत्र में स्वास्थ्य कैंपों में हजारों लोगों को आंखों का चश्मा एवं दवाइयां लगातार वितरित की जा रही हैं। आगे भी स्वास्थ्य योजनाएं हर विधानसभा में महत्वपूर्ण स्थानों पर आयोजित कराए जाने से सम्बन्धित कार्य हो रहे हैं।
डॉ. संगम मिश्र ने कहा इस क्षेत्र में लोगों ने सड़क, पानी, नाली एवं पशुओं से आ रही कठिनाइयों की जानकारी मुझे दी है।इस विषय में मैं उच्च अधिकारियों से मिल कर शीघ्र समस्या के समाधान का प्रयास कहूंगा। सांसद बनने पर मैं बड़ी-बड़ी गौशालाएं क्षेत्र में बनवाऊंगा।जिससे इस समस्या का स्थाई समाधान हो सकेगा।
दलित महासम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम के संयोजक राजाराम चौधरी, दीपक त्रिपाठी, विजय बहादुर चौधरी, राजेश चौधरी, सेंट्रल एकेडमी स्कूल के डायरेक्टर एस. के. तिवारी, राममिलन कुशवाहा, अभय राज आदिवासी, संजय आदिवासी, लाल जी प्रजापति, लल्लन जतन चौधरी, वसंत लाल आदिवासी, विनोद कुमार पांडे, राम निहोर, राजेश कुमार, विजय कुमार, हनुमत प्रसाद, चंदन प्रसाद, लक्ष्मी नारायण, भोलानाथ, होरीलाल, अभिमन्यु, श्रीपाल, शिव शंकर, सिद्धनाथ, राज किशोर घनश्याम, दयाशंकर, रमेश, कमल नारायण मिश्रा, अमरेश मिश्र, विजय प्रकाश आदि बहुत बड़ी संख्या में दलित समाज व अन्य समाज के लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad