मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। खीरी थाना क्षेत्र के डिहार गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से खेत में गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। जानकारी पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस लिखापढ़ी कर अगली कार्रवाई में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार खीरी थाना क्षेत्र के डिहार गांव निवासी अश्वनी कुमार पाण्डेय (44) पुत्र हरिमोहन पाण्डेय शुक्रवार की भोर खेत से आवारा मवेशी हटाने गया था कि खेत में बिजली का तार गिरा था जिसमें बिजली सप्लाई चालू थी। भोर चार बजे अंधेरा होने के कारण वह गिरे हुए बिजली के तार की चपेट में आ गया। जिससे वहीं गिरा पड़ा रहा। घंटों वापस न लौटने पर घर के लोग खेत में गए तो वह गिरा पड़ा था। आनन-फानन में परिवार के लोग शहर स्थित अस्पताल ले गए। वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अश्वनी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पिता हरिमोहन पाण्डेय ने खीरी थाने में तहरीर देकर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।