प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के करछना में बड़ा हादसा हो गया। सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। अनियंत्रित मैजिक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी।
मिली जानकारी के अनुसार करछना थाना क्षेत्र के करछना-कोहड़ार रोड पर कुशगढ़ गांव के पास अनियंत्रित मैजिक ने बाइक सवार युवक दीपक यादव उर्फ देवा पुत्र बरमदीन यादव निवासी करछना को टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर थाना प्रभारी करछना नरेंद्र प्रसाद पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और युवक के परिजनों को सूचना देते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दीपक यादव की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। माता-पिता एवं भाई-बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है।