प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के औद्योगिक क्षेत्र थाना क्षेत्र के महुअरिया मसिका रेलवे फाटक के पास एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम औद्योगिक क्षेत्र थाना क्षेत्र के महुअरिया मसिका रेलवे फाटक के पास ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव की शिनाख्त की। युवक की शिनाख्त कौंधियारा थाना क्षेत्र के बारी बजहिया गांव निवासी शिवकुमार यादव के रुप में हुई। पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दी गई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर लिखापढ़ी कर अगली कार्रवाई में जुटी हुई है।