मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। इलाकाई कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भटौती स्थित हमारा पंप पर शनिवार सुबह अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने अवैध असलहे की नोक पर पचास हजार रुपए लूटकर भाग निकले।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 10.07 मिनट पर भटौती स्थित देवी पटेल के हमारा पम्प पर पहुंचे बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने कैशियर को असलहा सटाकर लगभग पचास हजार रुपए लूटकर भाग निकले। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस के साथ ही एसीपी मेजा ने मौका मुआयना किया। पुलिस बदमाशों की टोह में लगी हुई है। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले ही 11 हजार वोल्टेज तार गिरने से सीसीटीवी कैमरा बंद चल रहा है जिससे लुटेरों की शिनाख्त नहीं हो पा रही है।