मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मनमानी को लेकर मानवाधिकार ने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। उसका कहना है कि माह भर पहले एक कालेज में दर्जनों बच्चे बीमार हो गए थे उस समय सीएचसी में अनियमितता को लेकर एसडीएम मेजा ने फटकार लगाई थी। मुख्य चिकित्साधिकारी ने तत्काल प्रभाव से सीएचसी अधीक्षक मेजा डॉ ओमप्रकाश को स्थानांतरित कर सीएचसी अधीक्षक रामनगर का दायित्व सौंपा था। लेकिन कई दिनों तक अधीक्षक वहीं पर जमे हैं। जिसको लेकर मानवाधिकार के सदस्य कमलाकर सिंह ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार, स्वास्थ्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, अपर निदेशक स्वास्थ्य प्रयागराज, जिलाधिकारी प्रयागराज व मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज को पत्र लिखकर बताया कि सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मेजा प्रयागराज में स्वास्थ अधिक्षक डॉ ओमप्रकाश विगत 14 वर्षों से अधीक्षक पद पर कार्यरत थे। ग्राम गेदुराही में स्थित विद्यालयों के दर्जनभर विद्यार्थी अचानक बेहोश हो गए थे उनकी इलाज में घोर लापरवाही की गई थी। एसडीएम मेजा द्वारा जाँच की गई थी, इस दौरान जांच में सामुदायिक केन्द्र मेंजा में काफी अनियमितता पाई गई। डॉ ओमप्रकाश स्वास्थ अधीक्षक मेजा का तत्काल स्थानान्तरण सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र रामनगर के लिए मुख्यचिकित्सा अधिकारी प्रयागराज द्वारा किया गया था, किन्तु आज तक इनको मेजा से नहीं हटाया गया। क्षेत्र में लोग बीमारी के चपेट में आ गए है दो छात्राओं की दिमागी बुखार से मौत हो चुकी है। इसी तरह 28 सितंबर को भटौती में एक लड़की की मौत हो गई, किन्तु स्वास्थ विभाग मेजा द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। ईलाज में लापरवाही व शिथिलता बरती जा रही है। इस सम्बन्ध में नव नियुक्त अधीक्षक डॉ समीम अख्तर से बात की गई तो बताए कि मुझे पूर्व अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश द्वारा चार्ज नही दिया गया है। इस वजह से कोई मेरी बात सुनने को तैयार नहीं है। डॉ ओमप्रकाश अपनी कुर्सी से चिपके हैं। मेजा के दलालों के चक्कर में कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं है। इस सम्बन्ध में सीएमओ प्रयागराज से फोन पर बात करने की कोशिश की गई तो फोन नही उठा। डॉ ओमप्रकाश क्यों चार्ज नही दे रहे हैं। मेजा से क्यों इतना मोह है। बिमारी से जनता ग्रसित है। डॉ ओमप्रकाश की अड़ियल होने व इलाज में लापरवाही से जनता आक्रोशित है। तत्काल जनहित में डॉ ओम प्रकाश से चार्ज नव नियुक्त अधीक्षक डॉ समीम अख्तर को चार्ज दिलाया जाय। डॉ ओमप्रकाश द्वारा चार्ज न देकर मानवाधिकर का खुला उलंघन किया जा रहा है। जनता द्वारा संगठन से भी शिकायत की है, तब संगठन जनता की आवाज उठा रहा है।