प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के थाना उतराँव क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लिलवार मार्ग पर मंगलवार को युवक को गोली मारने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए तथा कब्जे से घटना मे प्रयुक्त एक अवैध देशी तमंचा व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को थाना उतराँव क्षेत्रांतर्गत ग्राम लिलवार मार्ग पर एक युवक अवधेश यादव पुत्र अमृतलाल यादव निवासी ग्राम लिलवार थाना उतरांव को बाइक सवार तीन अभियुक्तों शेराबाबू उर्फ गुड्डू पुत्र रामअवध निवासी भदवा थाना उतराँव, लवकुश यादव उर्फ लल्ला यादव पुत्र मोतीलाल निवासी थुडेहरी थाना उतराँव व सचिन यादव पुत्र विजय बहादुर यादव निवासी वल्दीहा थाना उतराँव द्वारा गोली मारी गयी थी जो कि मजरूब अवधेश यादव उपरोक्त के बायें पैर के घुटने पर लगी थी। घायल युवक के पिता अमृतलाल यादव से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना उतरांव पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती द्वारा उक्त वांछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में दरोगा हरिश्चन्द्र शर्मा व दरोगा महेश चन्द्र के द्वारा उक्त वांछित अभियुक्तगणों को बुधवार सुबह यानी आज थाना हण्डिया क्षेत्रान्तर्गत सीएचसी सैदाबाद से गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त लवकुश यादव उर्फ लल्ला यादव बी श्रेणी का हिस्ट्रीशीटर है। अभियुक्तगण की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त अवैध एक तमंचा व एक खोखा कारतूस बरामद किया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी कर गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।