सोनभद्र (राजेश सिंह)। एनटीपीसी के शक्तिनगर प्लांट को उड़ाने की धमकी के बाद सोमवार को हड़कंप मच गया। एक युवक ने परियोजना अधिकारियों को मोबाइल पर मैसेज भेज कर परियोजना को उड़ाने की धमकी दी। परियोजना अधिकारियों की लिखित सूचना देने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने कुछ घंटे में ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। दूसरी तरफ पावर प्लांट के.गेट पर तैनात सीआईएसएफ जवानों को अलर्ट कर दिया गया।
शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय ने बताया कि एनटीपीसी परियोजना को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले वाले आरोपी की गिरफ्तारी कर लिया गया है। आरोपी का नाम सुनील विश्वकर्मा है। वह क्षेत्र के अंबेडकरनगर का निवासी है। जानकारी यह भी यह भी मिली कि साल 2011 में कार्य में कार्य में लापरवाही के कारण सुनील को पावर प्लांट से बाहर कर दिया गया था। इसी से नाराज होकर उसने यह काम किया।