प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनापार के घूरपुर थाना अंतर्गत हुई लूट की घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए। कुछ ही घंटो में घूरपुर पुलिस ने सभी बदमाशों को धर दबोचा है।
बता दें कि उमाशंकर साहू पुत्र बैजनाथ साहू निवासी- गौहनिया थाना घूरपुर द्वारा थाने में एक तहरीर दी गई जिसमें बताया गया की रविवार रात को उसके घर के नीचे ही दुकान है। बदमाशों द्वारा मारने, पीटने, जान से मारने की धमकी देने तथा जुआं में पैसा हार जाने के कारण बन्दूक दिखाकर भय में डालकर पैसे की मांग करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आर्म्स एक्ट उपरोक्त बनाम धीरज हेला पुत्र मूलचन्द्र निवासी- कूपर रोड सिविल लाइन्स थाना सिविल लाइंस व अन्य व्यक्ति नाम, पता अज्ञात पंजीकृत किया गया। उपरोक्त धीरज हेला पुत्र मूलचन्द्र निवासी - कूपर रोड सिविल लाइन्स थाना सिविल लाइन्स को अवैध तमंचे के साथ पब्लिक के द्वारा मारपीट कर पकड़ा गया था तथा सुनील साहू पुत्र कैलाश नाथ साहू निवासी त्रिवेणीनगर थाना नैनी को पब्लिक के द्वारा अत्यधिक मारपीट कर घायल कर दिया गया था। सुनील साहू उपरोक्त को तत्काल इलाज हेतु सीएचसी जसरा भेजा गया। डाक्टर के द्वारा हालत नाजुक होने के कारण एसआरएन हास्पिटल प्रयागराज रिफर कर दिया गया जहाँ पर सुनील साहू का इलाज चल रहा है। डाक्टर से वार्ता करने पर बताया कि स्थिति खतरे से बाहर है। अन्य अभियुक्त रवि कोल पुत्र को एक अवैध तमंचे के साथ सुबेदार कोल पुत्र मछन्दर कोल निवासी लवायन कला थाना औद्योगिक क्षेत्र, मोनू गौतम पुत्र अशोक कुमार गौतम निवासी 14/ए त्रिवेणीनगर थाना नैनी को घूरपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए हिरासत में लिया गया है।