प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के अल्लापुर स्थित नेता चौराहे पर रविवार की शाम को नारायण फार्मेसी में भीषण आग लग गई। आग की सूचना पर सीएफओ व एफएसओ दमकल की दो गाड़ियों और फायर कर्मियों के साथ पंहुचे और घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय ने बताया कि शाम करीब आठ बजे सूचना प्राप्त हुई की शहर के जार्जटाउन थाना क्षेत्र के अल्लापुर स्थित नेता चौराहे पर नारायण फार्मेसी मेडिकल स्टोर में आग लगी है। फायरकर्मियों ने तत्काल पंहुचकर लगी भीषण आग को बुझाने में जुट गए। दो-दो दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी थी। घंटों मशक्कत के बाद आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।