प्रयागराज (राजेश सिंह)। मेजा खास में भरत मिलाप कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी डॉ संगम मिश्र ने कहा यमुनापार क्षेत्र का पूर्ण विकास तभी होगा, जब क्षेत्र में बंद पड़े कारखाने चालू होंगे। इस क्षेत्र की जनता ने यदि मुझे सांसद बनाया तो इन बंद कारखानों को पुनः चालू कराउंगा। जिससे क्षेत्र में रहने वाले बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा। शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे-अच्छे विद्यालय खोले जाएंगे। सिल्का सैंड का क्षेत्र के विकास में बहुत बड़ा योगदान होगा। क्षेत्र में ग्लास फैक्ट्री बनेगी। जिससे यमुनापार के क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेगा। मेजा खास में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं भरत मिलाप कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ संगम मिश्र का जुलूस निकालकर कार्यक्रम के आयोजकों एवं वरिष्ठ नागरिकों द्वारा स्मृति चिन्ह व फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के बहुत प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे। जिसमें मुख्य रूप से भरत मिलाप कार्यक्रम के अध्यक्ष मनीष गुप्ता, ओम केसरी, जंगीलाल गुप्त पूर्व ब्लाक प्रमुख, एस.के. तिवारी, दिलीप शुक्ल, शंकर देव त्रिपाठी, अमरेश मिश्र, यश विक्रम, शशि द्विवेदी, बबलू सिंह, अनिल केसरी, प्रवीण कुमार गुप्त अध्यक्ष व्यापार मंडल अध्यक्ष, योगेश जायसवाल व शशि द्विवेदी आदि बहुत से प्रतिष्ठित लोग व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।